जब मैं किसी अजनबी पुरुष से बात करती हूं तो मेरा बॉयफ्रेंड असुरक्षित महसूस करता है। वह मुझे बहुत प्यार करता है लेकिन कभी-कभी, जब वह असुरक्षित महसूस करता है तो वो छोटे मुद्दों पर भी मुझसे लड़ता है। मैं उसे कैसे आश्वस्त और प्यार महसूस करा सकती हूं? हम long distance relationship मैं हैं।